SSC MTS सर्वर डाउन होने पर फॉर्म कैसे भरें (Solution)

एसएससी एम० टी० एस० का फॉर्म 18-01-2023 से आवेदन करना स्टार्ट हो गया है , लेकिन एक भी दिन सर्वर सही से काम नहीं कर रहा है और आज हमलोग बात करेंगे सर्वर डाउन होने के दौरान फॉर्म कैसे भरें। तो चलिए देखते है: सबसे पहले अभ्यर्थियों से अनुरोध है की वो अपना लेटेस्ट फोटो और हस्ताक्षर पहले ही स्कैन करके उसे री-साइज कर लें, फोटो का साइज 50 केबी से कम और हस्ताक्षर का साइज 10 केबी से 20 केबी के बिच में रखना है। फोटो-हस्ताक्षर पहले स्कैन और रीसाइज करके रख लेने से आपको फॉर्म भरने के दौरान समय का बचत होगा जिससे सिमित समय में आप अपना फॉर्म भर सकते है, उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण है पोस्ट प्रिफेन्स पहले ही नंबर वाइज एक पेपर पर लिख कर रख लें जिससे कम से कम आपको 5 मिनट का बचत होगा पोस्ट प्रिफेन्स का उदहारण निचे दिया जा रहा है, पोस्ट प्रिफेन्स को पूरा भरना अनिवार्य है।

SSC MTS Post Prefense Page-1

पोस्ट प्रेफेंसे में एम० टी० एस० पोस्ट को लाल रंग से इंडीकेट कर दिया गया है जिससे आपको पोस्ट प्रेफेंसे सेलेक्ट करने में आसानी होगी।

SSC MTS post prefense page-1

SSC MTS Post Prefense Page-2

SSC MTS post prefense page-2

SSC MTS Post Prefense Page-3

SSC MTS post prefense page-3

पोस्ट प्रेफेंसे सेलेक्ट कर लेने के बाद मैट्रिक में कितना में कितना मार्क्स आया उसका परसेंटेज निकाल लें क्योंकि एसएससी एम० टी० एस० का फॉर्म 10 लेवल का है इसलिए इसमें आपसे मैट्रिक का परसेंटेज पूछा जायगा पहले से परसेंटेज निकाले रहने पर समय का बचत होगा और जल्द से जल्द फॉर्म भरने में सफल हो जायँगे। जहाँ-जहाँ ज्यादा समय लगता है उसका विवरण या जानकारी मैंने ऊपर बता दिया है। फिर से संक्षिप्त में दोहरा देता हूँ :

इतना डिटेल्स होने के बाद, अगर आपने पहले कभी किसी भी पोस्ट के लिए एस एस सी का फॉर्म भरा है तो आप पिछले रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन कर सकते है अगर रजिस्ट्रेशन नंबर या पासवर्ड नहीं है तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके मोबाइल नंबर या ईमेल देने पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड फॉरगेट कर सकते हैं अगर आपने पहले कभी किसी भी पोस्ट के लिए एस एस सी का फॉर्म नहीं भरा है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा फिर लॉगिन।

लॉगिन करने के बाद कुछ कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जायँगे जिसका मैं उदहारण दे रहा हूँ : जैसे की एग्जामिनेशन सेंटर जिसमे आपको तीन एग्जामिनेशन सेंटर का चयन करना पड़ेगा, उसके बाद उच्चतम योग्यता , मैट्रिक परसेंटेज , पोस्ट प्रेफेंसे और फोटो, हस्ताक्षर अपलोड उसके बाद सबमिट करना है। सबमिट करने के बाद अगर आप ओ० बी० सी० या जेनरल श्रेणी से हैं तो आपको सौ रुपया का पेमेंट करना पड़ेगा जो की अनिवार्य है। महिला अभियार्थी को पेमेंट नहीं लगता है एसएससी में चाहे आप किसी भी श्रेणी से हों। पेमेंट करने के बाद डबल पेमेंट वेरिफिकेशन का ऑप्शन पर क्लिक करके चेक करलें की पेमेंट सफलता पूर्वक सफल हुआ है या नहीं।

Required Documents

Documents Required Icons
Photograph
Signature
Matriculation Marksheet
Aadhar Card

Important Links

Important Dates Buttons
New Registration Click here
Forget User & Password Click here
Official Website Click here