PPU B.A, B.Com, B.Sc Admission 2023-26
PPU :Patliputra University
Basic Information
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन एडमिशन प्रोसेस 25-04-2023 से
आरम्भ हो रहा हैं , इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र ग्रेजुएशन में नामांकन करा
सकते हैं। एडमिशन प्रोसेस से रिलेटेड सभी जानकारी को यहाँ शेयर किया जा
रहा है, कृपया ध्यान पूर्वक पढ़ें एवं फॉर्म भरने के दौरान सावधानी बरतें
जिससे की आपके फॉर्म में किसी प्रकार की जानकारी गलत ना हो , गलत होने पर
आपको समस्या हो सकता है।
फॉर्म भरने के दौरान आपको निम्न प्रकार के जानकारियों तथा दस्तावेजों की
जरुरत पड़ेगी जो निम्न प्रकार से हैं। एडमिशन पोर्टल को खोलते के साथ ही
आपसे इंटरमीडिएट का रॉल कोड एवं रॉल नंबर पूछा जायगा जिसे सही फॉर्मेट
में अंकित करें अंकित करने के बाद छात्र का नाम , माता का नाम , पिता का
नाम , लिंग , जन्म तिथि , वर्ग , आधार नंबर , धर्म , पत्राचार का पता ,
स्थाई पता , मोबाइल नंबर , ईमेल (मोबाइल रिचार्ज होना चाहिए और आपके पास
होना चाहिए , ईमेल का एक-एक स्पेलिंग ध्यान पूर्वक मिला लें तभी अंकित
करें ईमेल पर मैसेज प्राप्त करने के लिए इंटरनेट डाटा ऑन रखें ) शैक्षणिक
योग्यता में मेट्रिक और इंटर की जानकारी पूछा जायगा जिसमे स्कूल या कॉलेज
का नाम, बोर्ड का नाम , प्राप्तांक से सम्बंधित जानकारियॉं पूछी जायँगी
उसके बाद दस्तावेजों को अपलोड करना पड़ेगा जो निम्न प्रकार से हैं
इंटरमीडिएट का मार्कशीट , दसवीं की मार्कशीट , जाती प्रमाण पत्र , निवास
प्रमाण पत्र (वैकल्पिक), छात्र का फोटो तथा हस्ताक्षर उसके बाद
इंटरमीडिएट में किस विषय में कितने अंक प्राप्त हुए उसे अंकित करना हैं
उसके बाद स्कूल तथा कॉलेज का चयन संकाय यानि (विषय -आर्ट्स कॉमर्स साइंस)
के साथ करना हैं न्यूनतम दस अधिकतम बिस स्कूल या कॉलेज का चयन करना है।
अपने इच्छा के अनुसार आप कॉलेज का चयन कर सकते हैं लेकिन आपके प्राप्तांक
के अनुसार आपको स्कूल या कॉलेज में नामांकन दिया जायगा छात्रों के लिए
अच्छा रहेगा की वे अपने आस-पास या नजदीक के स्कूल-कॉलेज का चयन पहले करें
जिससे की आपको स्कूल या कॉलेज आने जाने में की किसी प्रकार की परेशानी ना
हो अगर आप शहर के टॉप टेन स्कूल या कॉलेज में नामांकन चाहते हैं तो आपका
इंटरमीडिएट में प्राप्तांक भी उसी के अनुसार होना चाहिए।
Important Dates / Details
| Important Dates / Details |
Dates / Mode/ Details |
| Start Date |
25-04-2023 |
Required Documents
| Documents Required |
Icons |
Colour passport size photograph
|
|
| Signature |
|
| Aadhar Card |
|
| Matriculation Marksheet |
|
| Intermediate Marksheet |
|
| Caste Certificate |
|