PPU Migration Certificate Apply Online

PPU :Patliputra University

Basic Information

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का माइग्रेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट (CLC) की आवश्यकता है जिसे फॉर्म भरने के दौरान आपको वेबसाइट पर अपलोड करना है जिसका साइज 200 के० बी० से कम होना चाहिए तथा डॉक्यूमेंट pdf फॉर्मेट में होना चाहिए। फॉर्म भरने से पहले ही डॉक्यूमेंट रीसाइज कर लें। फॉर्म ऑनलाइन करने के दौरान आपसे Registration Number, Date of Birth, CLC No., CLC Date ये सभी डिटेल्स आपसे माँगा जायगा जो की आपके CLC सर्टिफिकेट में अंकित है जिसे आपको ध्यान पूर्वक भरना है। माँगे गए सभी डिटेल्स को सब्मिट करते ही आपके माता-पिता का नाम तथा अन्य डिटेल्स दिखाई पड़ेगा सभी डिटेल्स को ध्यान पूर्वक चेक करलें। सभी जानकारी सही होने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते है। उसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा। जिसका शुल्क 500 निर्धारित किया गया है।


फॉर्म भरने के बाद पेमेंट SUCCESSFUL होने के बाद अगर प्रिंट नहीं निकलता है तो उस स्थिति में निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रिंट निकाल सकते हैं।


Required Documents

Documents Required Icons
CLC Certificate
Graduation Marksheet

Important Links Buttons
Apply Online Click Here
Print Fee Recipt Click here
Official Website Click here