OFSS Inter Admission 2023

OFSS : Online Facilitation System for Students.

Basic Information

बिहार बोर्ड में इंटर का पढाई करने हेतु आपको OFSS पोर्टल पर फॉर्म भरना होता है। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन होता है। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको मैट्रिक से रिलेटेड डिटेल्स पूछे जायँगे जैसे की रोल कोड और रॉल नंबर डालने के बाद आपका पूरा डिटेल्स बाय डिफ़ॉल्ट दिखाई देगा उसे ध्यान पूर्वक चेक करलें जैसे की विद्यार्थी का नाम , रॉल नंबर , रॉल कोड , कंपार्टमेंटल / रेगुलर / स्क्रूटिनी, माता-पिता का नाम , जन्म तिथि , श्रेणी ,मैट्रिक का पासिंग ईयर तथा धर्म, मोबाइल नंबर , ईमेल यह डिटेल्स आपको डालना पड़ेगा उसके पहले आपको स्कूल या कॉलेज का चयन करना पड़ेगा। कम से कम दस और अधिकतम बीस स्कूल कॉलेज सेलेक्ट कर सकते हैं। साथ में आपको संकाय यानी विषय आर्ट्स , कॉमर्स , साइंस का चयन भी करना पड़ेगा। (मोबाइल रिचार्ज होना आवश्यक है , जीमेल खोल कर ईमेल चेक करलें तभी डिटेल्स को भरें क्योंकि आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर छः अंक का ओ० टी० पि० प्राप्त होगा जिसे वेरीफाई करना पड़ेगा। ) OTP वेरीफाई होने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा पेमेंट होने के तुरंत बाद आपके मोबाइल पर यूजर आइडी और पासवर्ड मिलेगा जिससे आपको तबतक संभाल कर रखना पड़ेगा जबतक आपका एडमिशन न हो जाये ।

Required Documents

Documents Required Icons
Photograph
Signature
Aadhar Card
Matriculation Marksheet

Important Links

Important Links Buttons
Apply Online Available Soon