LAND RECORDS ONLINE LAGAAN KAISE JAMA KAREN

जमीन का रसीद ऑनलाइन कैसे जमा करें या ऑनलाइन भूमि लगान कैसे जमा करें इस आर्टिकल में हमलोग इसी विषय पर चर्चा करेंगे और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को जानेंगे। सबसे पहले आपको भाग वर्तमान और प्रीस्ट संख्या अपने पास रखना है अगर भाग वर्तमान और प्रीस्ट संख्या आपके पास नहीं है तो दीड में आपको खाता संख्या और खेसरा संख्या मिल जायगा फिर उसके मदद से हमलोग भाग वर्तमान और प्रीस्ट संख्या ऑनलाइन निकालेंगे और उसके बाद रसीद काटने का प्रयास करेंगे।

सबसे पहले आपको बिहार सरकार के राजस्वा एवं भूमि सुधार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है जिसका लिंक निचे दिया गया है उसके बाद अगर आपके पास भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान है तो डायरेक्ट रसीद काट सकते है इस वेबसाइट पर ONLINE LAGAAN PAYMENT अगर आपके पास भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान नहीं है तो इस वेबसाइट पर FIND भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान विजिट करके पहले आपको भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान निकालना पड़ेगा।

जिसके लिए आपको निम्न जानकारियों को भरकर जैसे : जिला , अंचल , हल्का , मौजा और इन सब में से कोई एक भाग बर्तमान, पृष्ट संख्या बर्तमान, रैयत का नाम से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे, खाता नंबर से खोजे और जमाबन्दी संख्या से खोजे इन सब में से किसी एक का चयन कर सुरक्षा कोड (कॅप्टचा ) डाल कर सबमिट करें। सबमिट करने के बाद आपके दिए गए जानकारी के अनुसार वहां कुछ व्यक्तिगण का नाम दिखाई पड़ेगा उसमे आपको अपना नाम देखकर उसपर क्लिक करना है जिससे आपका भाग वर्तमान और प्रीस्ट संख्या निकल जायगा। उसके बाद पुनः ONLINE LAGAAN PAYMENTइस लिंक पर क्लिक करके आप अपने लगान का पेमेंट यानि भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। पेमेंट जितना जल्दी करेंगे उतना अच्छा रहेगा , अन्यथा सर्वर एरर का मैसेज शो करेगा, किसी कारण से पेमेंट फंस जाने पर आप पुनः प्रयास ना करें इसके लिए 24 घंटा का इंतज़ार करें,अगर अकाउंट से पेमेंट नहीं कटा है तो आप पुनः प्रयास कर सकते है।
पेमेंट फंस जाने पर आप Transaction ID डालकर चेक कर सकते है की आपका पेमेंट अकाउंट से कटा है या नहीं।

Important Links

Important Dates Buttons
Online Lagaan Payment Click here
Check Payment Status Click here
Official Website Click here