Download PPU Registration Slip

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एग्जामिनेशन फॉर्म भरने हेतु रजिस्ट्रेशन नंबर की जरुरत पड़ती है जिसे आप यू० आर० ऍन० (Example: 22G,22T) या फॉर्म नंबर तथा जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड होने के उपरांत आप उसमे पाएंगे की रजिस्ट्रेशन करने हेतु सभी जानकारी उसमे उपलब्ध है , जैसे की विद्यार्थी का नाम , माता- पिता का नाम , जन्म तिथि , लिंग , धर्म , श्रेणी , मोबाइल नंबर , आधार संख्या , पता तथा कोर्स का विवरण जिसमे सेशन , कॉलेज का नाम , कोर्स का नाम तथा विषयों का नाम जो की एग्जामिनेशन फॉर्म भरने हेतु काफी जानकारी है ।

After downloading registration slip

रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड करने के बाद , एग्जामिनेशन फॉर्म लिंक पे क्लिक करने के बाद आपको एग्जाम टाइप का चयन करना पड़ेगा अर्थात स्नातक कोर्स है , स्नातकोत्तर कोर्स है या वोकेशनल कोर्स है का चयन करने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर माँगा जायेगा जो की रजिस्ट्रेशन स्लिप में लिखा मिलेगा उसके बाद माता या पिता दोनों में से किन्ही एक का नाम अंकित कर सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे अन्य जानकारी पूछा जौएगा जिसमे मोबाइल नंबर , ईमेल , पत्राचार का पता तथा स्थाई पता विषयों के बारे में जानकारी अंकित करना पड़ेगा तथा फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना पड़ेगा।

सभी डिटेल्स को सही तरीके से भरने के बाद एक बार अपना डिटेल्स ध्यान पूर्वक फिर से चेक कर लें, ताकि किसी प्रकार का त्रुटि न हो। क्योंकि इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा जिसमे किसी तरह का कोई सुधार संभव नहीं है , पेमेंट करते समय ध्यान रहे की सर्वर सही से काम कर रहा हो, अन्यथा पेमेंट फंसने का संभावना बना रहता है अगर पेमेंट काट जाये तो पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के तरफ से पेमेंट रिफंड का कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं है , जो की इन दिनों पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के कमाई का जरिया बन चूका है , इसलिए छात्रों से अनुरोध है की पेमेंट सावधानी पूर्वक करें किसी प्रकार का कोई हरबरी आपके लिए मुसीबत बन सकती है।

एग्जामिनेशन फॉर्म का पेमेंट हो जाने के बाद आपको दो पेज का प्रिंट मिलेगा जिसमे पहला पेज में पेमेंट रिसिप्ट तथा दूसरे पेज में अन्य जानकारी फोटो , हस्ताक्षर सहित मिलेगा जिसे प्रिंसिपल सर से सिग्नेचर करवा कर कॉलेज में जमा करना पड़ेगा। जो की बहुत महत्वपूर्ण कार्य है।

Important Links

Important Dates Buttons
Download Registration Slip Click here
Apply Examination Form Click here