DTO Challan Payment Online

Basic Information

इन दिनों परिवहन विभाग द्वारा चालान काटने का तरीका बदल गया है सभी शहरी क्षेत्र में महत्वपूर्ण मेन रोड एवं सभी चौक-चौराहे पर CCTV कैमरा लगा दिया गया है जिसका काम है सभी व्यक्ति पर नजर बनाय रखना एवं जो व्यक्ति यातायात नियम का उलंघन करता है उसका चालान काटना। यातायात नियम का उलंघन कई प्रकार के होते है जिनमे कुछ निम्न है : बिना हेलमेट के बाइक चलाना , बाइक पर अगर दो लोग हैं तो दोनों का हेलमेट पहनना अनिवार्य है, ज़ेबरा क्रासिंग पर गाड़ी खड़ा नहीं करना , ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना, तथा ज्यादा गति में गाड़ी नहीं चलाना इत्यादि।


जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया यातायात नियम का उलंघन करने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा जाता है और ट्रैफिक उलंघन कई प्रकार के होते है तो सभी प्रकार के उलंघन हेतु परिवहन विभाग द्वारा अलग-अलग राशि तय किया गया है जिसका भरपाई वाहन चालक को दंड के रूप में करना अनिवार्य है अन्यथा क़ानूनी कार्यवाही भी किया जा सकता है चालान कटते ही चालान नंबर आपके मोबाइल पर मैसेज बॉक्स में आ जाता है और चालान नंबर से लॉगिन करने पर चालान काटने का कारण भी अंकित रहता है चालान नंबर डिलीट हो जाने की स्थिति में वाहन संख्या एवं ऑनर बुक में Chassis Number एवं Engine No अंकित रहता है इससे भी आप लॉगिन करके चेक कर सकते है की आपका कितने का चलन कटा है और चालान काटने का कारण क्या है यह सभी लॉगिन करते ही आपको दिखाई पड़ेगा।

ऑनलाइन पेमेंट करते ही आपको प्रूफ में रूप में एक प्रिंट मिलेगा जिसे अपने पास सुरक्षित रख लें ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी ना हो जिसमे Traffic Police Office Name, Receipt No, Payment Date, Challan No, Challan Date, Candidate Name, Vehicle no/ Chassis no, Penalty Reason , Name and designation of Enforcement Officer, Transaction Id , Bank Reference Number , Payment Transaction Number, Payment Gateway, Received Amount Rs, Amount Received through इत्यादि डिटेल्स रहेंगे।


Important Links Buttons
Login Click Here
Official Website Click here