CBSC Prohibition Constable 2022

Centra Selection Board of Constable has been published the notification for the post of Prohibition Constable. Total vacant post is 689. Start is 14/11/2022 to 14/12/2022.

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल के अंतर्गत बिहार राज्य में कांस्टेबल पद के कर्मचारी (सिपाही ) बहाल किये जाते हैं। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल के अंतर्गत मद्ध निषेध सिपाही पद हेतु कुल रिक्तियों की संख्या 689 है , ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया दिनांक 14 /11 /2022 से प्रारम्भ होगी तथा अंतिम तिथि 14 / 12 /2022 निर्धारित किया गया है। जिसका विज्ञापन संख्या 02 / 2022 है। इस फॉर्म को भरने हेतु अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट / समक्ष योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से होना आवश्यक है। न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है।

पंजीकरण और भुगतान करने के लिए निर्देश

>अभ्यर्थियों को ध्यान रहे सबसे पहले आपसे पेमेंट लिया जायगा। इसलिए रजिस्ट्रेशन के दौरान अपना डिटेल्स ध्यान पूर्वक चेक कर लें। भुगतान करने के बाद आवेदक पंजीकरण विवरण में सुधार नहीं कर सकेंगे। 1 जनवरी 2022 तक या इसके पूर्व आपको इंटरमीडिएट/10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।

पंजीकरण और भुगतान करने से पहले एक वैध सक्रिय मोबाइल नंबर और ई-मेल ID रखें जो आपका हो । भर्ती के अंतिम चरण के पूरा होने तक केन्द्रीय चयन पर्षद अभ्यर्थी से उसी मोबाइल नंबर/ई-मेल ID पर संवाद करेगा ।

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पंजीकरण प्रक्रिया होगी , जिसमे आपसे अभ्यर्थी का नाम , राष्ट्रीयता , मोबाइल नंबर, ई-मेल ID, प्रश्न : क्या आप बिहार राज्य के स्थाई निवासी हैं ? , आरक्षण कोटि, लिंग, बिहार सरकार के कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक तथा जन्म तिथि। उपरोक्त विवरण भरने के बाद ‘प्रोसीड’ का बटन क्लिक करने पर आपका पूर्ण विवरण दिखाया जाएगा । इस अवसर पर यदि आवश्यक हो तो ‘edit details’ बटन को क्लिक करके आप सुधार कर सकते हैं। इसके बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी । भुगतान करने के बाद आवेदक विवरण को edit नहीं कर सकेंगे।

Age Required

Important Dates

Important Dates Dates / Mode
Advt. No. 02/2022
Start Date 14/11/2022
End Date 14/12/2022
Examination Mode Offline

Fee Details

Category wise seats details UR EWS SC ST EBC BC EBC (F) Ex
Prohibition Constable 272 68 114 07 124 83 21 14
Prohibition Constable (F) 94 21 40 02 46 27 00

Required Documents

Documents Required Icons
Photograph
Signature
Advertisement Download
Matriculation Marksheet
Intermediate Marksheet

Important Links

Important Dates Buttons
Apply Online Click here
Login Click here
Advertisement Download Click here
Official Website Click here