CHARACTER CERTIFICATE RTPS ONLINE

आचरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी जैसे की आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो तथा फोटो पर कैंडिडेट का हस्ताक्षर होना चाहिए उसके बाद आपको RTPS सर्विस प्लस का ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट पड़ेगा। आचरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान आपसे जो भी डिटेल्स पुछा जा रहा है उसे आप जल्द से जल्द भरने का कोशिश करें क्योंकि पाँच मिनट से ज्यादा देर होने पर सर्वर एरर या सर्वर डाउन का मैसेज शो करेगा जो की फॉर्म भरने के दौरान आपको ज्यादा समय लग गया इसलिए शो करेगा अगर सर्वर डाउन शो कर रहा है तो इसके लिए पुनः कोशिश कीजिये पूछे हुए प्रश्नों का जल्द से जल्द जबाब देने का प्रयत्न करे इससे आपका आचरण प्रमाण पत्र सफलतापूर्वक अप्लाई हो जायगा।

डॉक्यूमेंट को फॉर्म भरने के पहले ही स्कैन करके री-साइज कर लें ताकि फॉर्म भरने के दौरान ज्यादा समय न लगे। डाक्यूमेंट्स यानी आधार कार्ड दोनों साइड स्कैन करके 250 के० बी० के अंदर जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करने के लायक बना लें ताकि वेरिफिकेशन के समय वेरीफायर को सब डिटेल्स स्पस्ट एवं साफ़ दिखे जिससे एप्लीकेशन रिजेक्ट होने का संभावना काम हो सके। फोटो पर उम्मीदवार का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है अन्यथा एप्लीकेशन रिजेक्ट होने की संभावना हैं।

Required-Documents

आचरण प्रमाण पत्र अप्लाई करने के दौरान आपके कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ पूछी जायगी , जिसका विवरण निचे दिया जा रहा है आप पहले ही इस सभी जानकारीयों को एकत्रित कर लें तथा यह भी ध्यान रहे की आपके द्वारा भरा गया सभी डिटेल्स सत्य एवं सही है एक और बात इस फॉर्म को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में भरना है , फॉर्म भरते समय हिंदी और इंग्लिश दोनों में स्पेलिंग चेक करलें की आपके द्वारा दी गई जानकरी सत्य एवं सही है।

Character-Certificate-Web-Heading

आवेदक / आवेदिका का नाम , पिता का नाम, माता का नाम, आवासीय पता, स्थायी पता के अंतर्गत आपसे राज्य, जिला, अनुमंडल, प्रखंड, ग्राम / मोहल्ला , डाक घर, वार्ड संख्या , पिन कोड, आवेदक का फोटो , पेशा , आवेदन का उद्देश्य (निम्न में से किसी एक विकल्प का चयन करें) :

तथा पिछले 2 वर्षों का अधिवास विवरण अंत में स्वयं शपथ पत्र चेकबॉक्स पर क्लिक करें जिसका मलतब होगा मैं घोषणा करता / करती हूँ कि मेरे विरुद्ध किसी भी थाना या न्यायालय में कोई अपराधिक या दिवानी का मुकदमा लंबित नहीं हैं| यदि मेरे द्वारा दी गई जानकारी गलत / त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर मैं दण्ड का भागी होऊँगा / होऊँगी| अतः श्रीमान से निवेदन है कि आचरण प्रमाण पत्र निर्गत करने की कृपा की जाय| इसके लिए मैं सदा आभारी रहूँगा / रहूँगी | उसके बाद कॅप्टचा डाल कर सबमिट करें उसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने का ऑप्शन शो करेगा जिसमे आधार सेलेक्ट करके उसे अपलोड करके सबमिट करें। उसके बाद आपको आचरण प्रमाण पत्र का रिसीविंग मिल जायगा जो की प्रूफ होगा की आपने आचरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है।

Important Dates Buttons
Apply Online Click here
Official Website Click here