APPLY ONLINE INCOME, RESIDENT AND CASTE CERTIFICATE

आय , आवासीय और जाति कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें। इस आर्टिकल में इस प्रश्न का आपको सम्पूर्ण विवरण मिलेगा। आय , आवासीय और जाति ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग सर्विस प्लस के वेबसाइट पर विजिट करना पड़ेगा। विजिट करने के बाद लेफ्ट साइड में सामान्य प्रशाशन विभाग लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा उसपर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद तीन ऑप्शन दिखाई पड़ेगा : आवासीय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र आपको जो भी अप्लाई करना है उसे सेलेक्ट करें , सेलेक्ट करने के बाद उसमें भी तीन ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। पहला अंचल स्तर पर दूसरा अनुमंडल स्तर पर और तीसरा जिला स्तर पर जिस स्तर पर आपको ऑनलाइन आवेदन करना है उसका चयन कर उसपर क्लिक करें और आगे बढ़ें। ऐसे पहले आपको अंचल स्तर पर बनवाना पड़ेगा, अंचल स्तर पर बन जाने के बाद अनुमंडल स्तर पर और उसके बाद जिला स्तर पर बनता है या फिर ब्लॉक से डायरेक्ट संपर्क करके आप जरुरत के अनुसार अप्लाई कर सकते है। इन दिनों अंचल स्तर से अप्लाई करने पर राजस्व अधिकारी के द्वारा डिजीटल वेरिफाइड क्यूआर कोड मिलता है जिसमे किसी भी प्रकार की मोहर की जरुरत नहीं पड़ती और आप अपना जाति , आवासीय और आय ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है इस विषय पर भी बाद में चर्चा होगी की ऑनलाइन जाति , आवासीय और आय कैसे डाउनलोड करें।

जैसे ही आप अंचल स्तर पर क्लिक करेंगे तो एक नया टैब खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकारियों को भरना पड़ेगा जो निम्न प्रकार के है आपसे अनुरोध की पूछे गए प्रश्न का जबाब आप जितना जल्दी दे देंगे उतना अच्छा है अन्यथा फॉर्म भरने के दौरान ज्यादा देर होने पर सर्वर एरर मैसेज शो करेगा जिससे आपको पुनः फॉर्म भरने हेतु दोबारा कोशिश करना पड़ेगा। फॉर्म भरने के दौरान आपसे आवेदक का विवरण माँगा जायगा जो निम्न प्रकार है ध्यान रहे आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में अपने विवरण सही सही भरें हों उसे ध्यान पूर्वक चेक कर लें। Name of Applicant, Name of Father, Name of Mother, Name of Husband (इफ एप्लीकेबल) , Mobile No. of Applicant, Email of Applicant, Address: State, District, Sub-Division, Block, Type of Local Body (Village Panchayat, Municipal Corporation, Municipality, Town Panchayat) Ward No., Name of Village/Town, Post Office , Police Station, Pin Code, Self attested photograph of applicant, Type of Residence : स्थायी / अस्थायी (आपको स्थाई प्रमाण पत्र चाहिए तो स्थाई सेलेक्ट करें जिसमे आपको प्रूफ अपलोड करना पड़ेगा की आप उस एड्रेस के स्थाई निवासी हैं प्रूफ के तौर पर आपसे जमीन का रशीद या बिजली का बिल देना पड़ेगा जो की आपके नाम से या आपके माता-पिता के नाम से होना चाहिए दादा के नाम से होने पर आपको आपके पिता का आधार भी अपलोड करना पड़ेगा प्रूफ सही तरीके से अपलोड नहीं करने पर फॉर्म रिजेक्ट होने की संभावना है), अंत में आवेदन का उद्देश्य, Self Declaration चेकआउट करके आगे बढ़ना पड़ेगा जिसका अर्थ होगा की आपके द्वारा भरी गई उपरोक्त जानकारी सत्य एवं सही है उसके बाद कैप्चा डालकर सबमिट कर दें ये प्रोसेस आप पांच मिनट के अंदर कर दें तो सबसे अच्छा रहेगा पांच मिनट से ज्यादा समय लगने पर सर्वर एरर शो करेगा। समय बचाने हेतु आप अपना फोटो तथा डाक्यूमेंट्स फॉर्म भरने के पहले ही स्कैन कर लें और रीसाइज कर लें जिससे आपका समय फॉर्म भरने के दौरान काम लगेगा और आप अपना फॉर्म भरने में सफल हो जायँगे.

Important Links

Important Dates Buttons
Apply Online Click here
Official Website Click here