Bihar Police Constable Admit Card 2023

CSBC :Central Selection Board of Constable
Advt. No: 01/2023
Total Vacant Seats: 21,391

Basic Information

सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ़ कांस्टेबल के द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल पद हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है , इच्छुक एवं योग्य उमीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दो पालियों में दिनांक 01-10-2023, 07-10-2023, 15-10-2023 को तय किया गया है। परीक्षा की अवधी दो घंटे की है , प्रथम पाली सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 जिसका रिपोर्टिंग टाइम (परीक्षा सेंटर पर पहुँचने का समय ) 08:00 तय किया गया है एवं द्वितीय पाली दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 जिसका रिपोर्टिंग टाइम (परीक्षा सेंटर पर पहुँचने का समय ) दोपहर 01:00 तय किया गया है।Good luck with your preparation for the Bihar Police Constable Examination in 2023!


Important Dates / Details

Important Dates / Details Dates / Mode/ Details
Examination Date 01-10-2023 (Sunday)
07-10-2023 (Saturday)
15-10-2023 (Sunday)
Reporting Time 08:00 AM (First Seating)
01:00 PM (Second Seating)
Alert Message यदि एडमिट कार्ड पर फोटो स्पस्ट नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ ) भी लायेंगे।
परीक्षा केन्द्र परिसर, जहाँ परीक्षा होनी है, में मोबाईल, ब्लुटुथ, वाई-फाई, गैजेट इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर आदि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री अथवा अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक संचार उपकरण को लेकर जाना एवं उपयोग वर्जित है। इसकी अवहेलना किए जाने पर आयोग की इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित करते हुए अनुशासनिक/दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
Identity Proof अभ्यर्थी पहचान के लिए आधार कार्ड लाना सुनिश्चित करेंगे। आधार कार्ड के नहीं होने पर अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र यथा EPIC, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि साथ रखेंगे जिसे परीक्षा केन्द्र पर पहचान के रूप में प्रस्तुत किया जा सकेगा।

Required Documents

Documents Required Icons
2 (Two) Colour passport size photograph.
colour-passport-size-photograph-demo
Aadhar Card / PAN Card / Voter ID / Driving License

Important Links Buttons
Admit Card Click Here
Forgot Registration Number Click Here
Centre according to their roll no. Click here
Important Notice Click here
Official Website Click here