Patliputra University Part-1 Admission Session 2023-2026

PPU :Patliputra University
B.A: Bachelor of Arts
B.Com: Bachelor of Commerce
B.Sc: Bachelor of Science
DOB: Date of Birth
DOP: Date of Photograph

Basic Information

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में स्नातक में नामांकन लेने हेतु इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक दिनांक 22-05-2023 समयानुसार छात्राओं के सुविधा हेतु यूनिवर्सिटी अंतिम दिनांक की तारीख को बढ़ा सकता है।

सबसे पहले बात करते फॉर्म भरने के दौरान आपसे क्या क्या डिटेल्स माँगा जायगा एवं कुछ निर्देश के बारे में जो की बहुत की महत्वपूर्ण हैं।

सबसे पहले आपसे कक्षा -12 के बोर्ड का नाम , उत्तीर्ण वर्ष, रोल नंबर, पुनः रोल नंबर अंकित करना है (दुबारा) इतना भरने के बाद आप आगे की प्रक्रिया जारी रख सकते हैं ध्यानपूर्वक चेक करें की रोल नंबर के बाद रोल कोड माँगा जा रहा है या रोल नंबर के बाद पुनः रोल नंबर।

12वीं कक्षा में गलत रोल कोड या रोल नंबर भरने वाले उम्मीदवारों के ऑनलाईन आवेदन में कोई सुधार नही हो पायेगा। गलत रोल कोड या रोल नम्बर अपलोड करने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को डिलीट करना होगा। ऑनलाईन नामांकन प्रपत्र के लिए भुगतान करने से पहले सुनिष्चित हो लें की आपके द्वारा भरे गए सभी विवरण सही है।

जिस अभ्यर्थी की 10 वीं की मार्कशीट में रोलकोड और रोलनंबर दोनों हैं, उन्हें इस प्रारूप में 10 वीं का रोलनंबर भरना होगा (रोलकोड - रोलनंबर)

जिन उम्मीदवारों ने 2023 की परीक्षा में इंटरमीडिएट पास किया है और उन्हें अपना माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिला हैए वे बिना माइग्रेशन सर्टिफिकेट के भी अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि 2021 और उससे पहले के वर्षो में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है।

सीबीएसई बोर्ड के उम्मीदवारों को अपने अतिरिक्त विषयों के अंकों को जोड़े बिना प्राप्त अधिकतम अंक भरने होंगे। यदि वे डिग्री कोर्स में अतिरिक्त विषय के साथ अध्ययन करना चाहते हैं तो उन्हें अपने अनिवार्य पत्रों में से एक विषय को प्रतिस्थापित करना होगा और इसके स्थान पर अतिरिक्त विषय जोड़ना होगा। उदाहरण . यदि इंटरमीडिएट ;विज्ञानद्ध मेंय गणित एक मुख्य पेपर है और बायोलॉजी एक अतिरिक्त पेपर है और आप बायोलॉजी लेना चाहते हैंए तो आपको बायोलॉजी पेपर के अंक और गणित पेपर के अंकों को अधिकतम अंकों से जोड़ना होगा और कुल अंक प्राप्त करना होगा ।

अभ्यर्थी अपनी प्रोफ़ाइल के इन विवरण को संपादित कर सकते है: माता का नाम, पिता का नाम, धर्म, श्रेणी, उप - श्रेणी, अल्पसंख्यक श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर, मूल निवास राज्य, मूल निवास प्रमाणपत्र, आधार संख्या उसके बाद शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक और इंटर का बोर्ड रोल न० उत्तीर्ण वर्ष अधिकतम अंक , प्राप्तांक इत्यादि।

उसके बाद आपको डाक्यूमेंट्स अपलोड करने पड़ेंगे जिसमे मैट्रिक का मार्कशीट , इंटर का मार्कशीट , जाति प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाण पत्र , माइग्रेशन सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करना पड़ेगा।

फॉर्म भरने के बाद अपने द्वारा भरे गए सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक मिला लें जिससे की कहीं भी त्रुटि की संभावना ना रहे।

Important Dates / Details

Important Dates / Details Dates / Mode/ Details
Start Date 22-05-2023

Important Links

Important Links Buttons
Apply Online Click Here
Login Click here
CheckSeat Availability By Course Click here
Official Website Click here