OFSS के माध्यम से बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड में 11th कक्षा में एडमिशन होता है। वैसे छात्र जो दसवीं में उत्तीर्ण हो चुके हैं। OFSS के माध्यम से 11वीं की पढाई जारी रख सकते हैं। एडमिशन लेने के लिए दसवीं की मार्कशीट या एडमिट कार्ड , एक रंगीन लेटेस्ट फोटो छात्र का , काम से काम 10 अधिकतम 20 कॉलेज या स्कूल स्कूल का चयन कर सकते हैं साथ में आप किस विषय से आगे से आगे की पढाई जारी रखनी है वो भी चयन करना पड़ेगा जैसे आर्ट्स , कॉमर्स या साइंस। OFSS के सम्बंधित सभी जानकारियों को स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है बेहतर जानकारी के लिए ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें। फॉर्म भरने से पहले OFSS पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर कुछ महत्वपूर्ण निर्देश मिलेंगे उसे भी ध्यान पूर्वक पढ़ लें ताकि फॉर्म भरने में किसी तरह का कोई कठिनाई ना हो।
फॉर्म भरने के दौरान आपको निम्नलिखित जानकारियों को अंकित करना पड़ेगा जो निम्न प्रकार से हैं। सबसे पहले दसवीं का रॉल कोड, रॉल नंबर और जन्म तिथि अंकित करना है अंकित करते ही छात्र का नाम , पिता का नाम , माता का नाम , आपने मेट्रिक में कितने में कितना अंक प्राप्त किया यानी प्राप्तांक एवं आपका श्रेणी दिखाई पड़ेगा। उसके बाद आपको कुछ जानकारियों को भरना पड़ेगा जो निम्न प्रकार से हैं : लिंग , मातृभाषा , नागरिकता , धर्म , ब्लड ग्रुप (ऑप्शनल ) , पता , मोबाइल न० (वही मोबाइल नंबर दें जो रिचार्ज हो और आपके पास उपस्थित हो क्योंकि पेमेंट करने के दौरान OTP आता है ), ईमेल , फोटो ध्यान पूर्वक अपलोड करें तथा काम से काम 10 अधिकतम 20 कॉलेज या स्कूल स्कूल का चयन कर सकते हैं साथ में आप विषय का भी चयन करें जैसे कला , वाणिज्य तथा विज्ञान।
पेमेंट ध्यान पूर्वक करें पेमेंट फंस जाने के दौरान दोबारा पुनः पेमेंट न करें 12-24 घंटे का इंतज़ार करें। पेमेंट के बाद प्रिंट न मिलने की स्थिति में मोबाइल पर प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से भरे हुए फॉर्म का प्रिंट निकाल सकते हैं तथा फंसे हुए पेमेंट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
| Documents Required | Icons |
|---|---|
| Colour passport size photograph |
|
Aadhar Card |
|
| Matriculation Marksheet |
|