BSEB Spot Admission 2023

Basic Information

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से वैसे छात्र जो इंटरमीडिएट सत्र 2023-2025 में नामांकन लेने से वंचित रह गए उन्हें स्पॉट एडमिशन के माध्यम से अंतिम मौका दिया जा रहा है अंतिम तिथि 18-08-2023 से बढाकर 21-08-2023 कर दिया गया है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान आपसे एडमिशन शुल्क के रूप में 350 रुपया पेमेंट लिया जा रहा है। वैसे छात्र जिन्होंने पहले एडमिशन के लिए ओ० एफ० एफ० एस० पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किये थें लेकिन किसी भी मेरिट लिस्ट में उनका नाम नहीं आया तो वे पहले वाले लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर स्पॉट फॉर्म भर सकते हैं और वैसे छात्र जिन्होंने पहले कभी ओ० एफ० एफ० एस० पोर्टल पर फॉर्म नहीं भरें हैं उन्हें स्पॉट एडमिशन के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। वेबसाइट पर विजिट करने के दौरान आपको इंटरमीडिएट कॉलेज एवं स्कूल में स्पॉट नामांकन के लिए फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें लिखा मिलेगा क्लिक करते ही स्पॉट एडमिशन का फॉर्म खुल जायगा।


फॉर्म भरने के दौरान आपसे 10वीं का एडमिट कार्ड या मार्कशीट से रिलेटेड जानकारी आपको भरना पड़ेगा जो निम्न प्रकार से हैं: बोर्ड का नाम (आपने कौन से बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है?), पासिंग ईयर, जन्म तिथि , नाम , माता-पिता का नाम , आपने 10वीं में कितने में कितना अंक प्राप्त किया , स्कूल का नाम , स्कूल का पता , श्रेणी , राष्ट्रीयता , धर्म , ब्लड ग्रुप (ऑप्शनल) तथा फोटो अपलोड। फॉर्म भरने के बाद जो प्रिंट मिलेगा उसे जिस स्कूल या कॉलेज में नामांकन लेना चाहते हैं वहां जाकर जमा कर दीजिये शिक्षक को यह जानकारी होती है की उनके स्कूल में स्पॉट एडमिशन का शीट बचा हुआ है या नहीं अगर शीट बचा रहेगा तो वे आपका नामांकन स्वीकार कर लेंगे अन्यथा आपका फॉर्म वापस कर दिया जायगा और आपको बता दिया जायगा की इस स्कूल या कॉलेज में स्पॉट एमिशन हेतु शीट खाली नहीं है, जिससे आपको दूसरे स्कूल या कॉलेज जाकर एडमिशन लेना पड़ेगा हालाँकि ओ० एफ० एफ० एस० पोर्टल पर इसकी जानकरी दी जाती है की कौन से स्कूल में किस विषय के लिए शीट खाली है।

Important Dates / Details

Important Dates / Details Dates / Mode/ Details
Late Date 21-08-2023

Required Documents

Documents Required Icons
Colour passport size photograph.
colour-passport-size-photograph-demo

Important Links

Important Links Buttons
Apply Online Click Here