Josh Talks (Skills) English Spoken Course Application

जोश टॉक्स ( स्किल्स ) अनलिमिटेड स्पोकन इंग्लिश कोर्स : यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जहाँ आप अजनबियों से इंग्लिश में बात कर सकते है , इस एप्लीकेशन पर ज्यादातर लोग इंग्लिश सिखने के उम्मीद से आते है। यह एक रिचार्जेबल एप्लीकेशन है , एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद ट्रायल वर्शन कुछ दिनों के लिए : दो-तीन दिन के लिए आपको फ्री में बात करने का ऑप्शन उपलब्ध है। ट्रायल वर्शन इस्तेमाल करने के बाद अगर आपको यह एप्लीकेशन अच्छा लगता है तो आप इस एप्लीकेशन का मासिक या वार्षिक प्लान रिचार्ज कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन इंग्लिश सिखने के उद्देश्य से अच्छा है। इसमें रिचार्ज करने के बाद अल्टीमेट स्पोकन इंग्लिश कोर्स ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका लेशन-1 स्टार्ट होगा जिसमे टास्क मिलेगा उसे आपको कम्पलीट करना पड़ेगा और प्रतिदिन आपको एक नया लेशन मिलेगा जिसमे टास्क को पूरा करना पड़ेगा आप जितना अच्छा से पढाई कीजियेगा उतना पॉइंट मिलेगा। सभी लेशन में सबसे पहला ऑप्शन मिलेगा कॉल पार्टनर इसपर क्लिक करने के बाद पार्टनर को कॉल लग जायगा और आपको इंग्लिश में बात करना पड़ेगा। उदाहरण के लिए : हेलो , अपना नाम , हाउ आर यू ? वेयर आर यू फ्रॉम ?, टेल में अबाउट योरसेल्फ इत्यादि कुछ भी मन करे वो आप इंग्लिश में पूछ सकते है और पार्टनर भी आपको इंग्लिश में ही जबाब देगा। जैसे आप इंग्लिश सिखने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे है उसी तरह से कॉल पार्टनर भी इंग्लिश बेहतर बनाने के उद्देश्य से आपसे बात कर रहा है। इसी प्रकार से एक दूसरे से बात करके आप अपना इंग्लिश मजबूत कर सकते हैं। कॉल पार्टनर से बात करने के दौरान आपको कोई भी शिक्षक उपस्थित नहीं रहेगा।

Josh Skills (Talks)