टास्कबार पर राइट साइड में नेटवर्क एंड इंटरनेट सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अगर वाई-फाई का आइकॉन या लोगो नहीं शो कर रहा है तो आपको WI-FI ड्राईवर इनस्टॉल करना पड़ेगा जिसका प्रोसेस बहुत ही आसान है।
सबसे पहले आप एक ऐसा मोबाइल लीजिये जिसमे इंटरनेट कनेक्शन हो उसके बाद डाटा-केबल की मदद से मोबाइल और लैपटॉप को कनेक्ट करें।
मोबाइल से लैपटॉप यू० एस० बी० केबल के माध्यम से कनेक्ट करने के बाद। आपको मोबाइल के सेटिंग्स में जाना है उसके बाद कनेक्शंस (WiFi) सेलेक्ट करना है उसके बाद Mobile Hotspot and Tethering सेलेक्ट करना है और उसके बाद USB Tethering पर क्लिक करना है जिससे आपका लैपटॉप या कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट हो जायगा उसके बाद अपने लैपटॉप के डिस्प्ले पर My Computer पर राइट क्लिक करके Manage पर क्लिक करना है उसके बाद कंप्यूटर मैनेजमेंट का विंडो ओपन हो जायगा उसके बाद Device Manager पर क्लिक करना है उसके बाद Network Adapter के सभी ऑप्शन को अपडेट कर दीजिये जिससे आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में WiFi Driver इंस्टॉल हो जायगा।


